स्पेशल डेस्क
सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली से बिहार क्रिकेट को लेकर एक बार फिर चर्चा की है। उन्होंने फोन के माध्यम से दादा से बातचीत की है और उन्हें बताया कि कोरोना काल में बिहार क्रिकेट को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने इस दौरान दादा को बताया कि बिहार क्रिकेट के चयनकर्ताओं , कोच, स्टॉफ, पिच क्यूरेटर, मैदान कर्मी को अभी तक कोई भुकतान नहीं किया गया है।
आदित्य वर्मा ने इस दौरान दादा को बताया कि राजधानी का मोइनुल हक स्टेडियम एक बार फिर बुरे दौर से गुजर रहा है। इसके साथ ही आपसी विवाद सचिव एवं अध्यक्ष के कारण बिहार क्रिकेट का बेड़ा गर्क होता नजर आ रहा है।
आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली को कहा कि बिहार क्रिकेट संघ भी बीसीसीआई का मान्यता प्राप्त संस्था है इसलिए बीसीसीआई अपने जिम्मेदारी से पीछा नहीं छुड़ा सकता है। सबसे पहले तो कोरोना जैसे महामारी के चलते लोगों को वित्तीय संकट भी झेलना पड़ा है इसलिए क्रिकेट से जुड़े लोगों को अभी तक बकाया रकम नहीं दी गई।
यह भी पढ़े : कौन है ये क्रिकेटर जो टेंट में रहने को मजबूर है ?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
उन्होंने दादा से आग्रह किया बीसीसीआई इस बारे में सोचे और भुकतान के लिए कोई पहल करे। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीसीआई को बिहार क्रिकेट से बातचीत करनी चाहिए और उनसे बीसीसीआई द्वारा दी गई रकम का ब्यूौरा भी मांगना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट के मसले पर 23 अक्टूबर 19 को सौरभ गॉगुली के नेतृत्व मे वित्तीय अनुदान पर नजर रखने के लिए जो कमेटी बनी है वह कमेटी बिहार क्रिकेट संघ को दिए गए 11 करोड़ के राशि के खर्चे पर ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर देखें कि पैसे का खर्चा कौन कौन से महीने में किया गया है । एक और तो बिहार क्रिकेट टीम से जुड़े खिलाडिय़ों, कोच चयनकर्ताओं आदि का पैसा नहीं दिया जा रहा है दूसरी ओर अनेक महीनों मे करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं।
हालांकि इस दौरान सौरभ गॉगुली ने विश्वास दिलाया है कि बीसीसीआई बिहार क्रिकेट मे चल रहे पूरी घटना पर अपनी नजर बनाये हुए है। इसके साथ ही बहुत जल्द सचिव जय शाह से बात कर सुलझाने की काम करेगें। बिहार के क्रिकेटरो को थोड़ी भी चिंता नहीं करना है लाक डाउन के नियमो की पालन करतेे अपने घर मे रह कर फिटनेस पर ध्यान दे।