लखनऊ। डीएडी स्पोर्ट्स ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में करियर को 49 रन से पराजित किया मात्र छाया ग्राउंड पर डीएडी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा (64 रन, 44 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के बाद निचले क्रम में उदय सिंह (नाबाद 43 रन, 12 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने उम्दा आतिशी पारी खेली।
जवाब में करियर लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 137 रन ही बना सका। नौवें नंबर पर उतरे अजय द्विवेदी (44) ने सर्वाधिक रन बनाए। डा.अरुण ने 20 जबकि शमी-उल-हक व डा.वासु ने 21-21 रन बनाए।
डीएडी स्पोर्ट्स से डा.मोहम्मद रेहान आलम व वरुण श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच डीएडी स्पोर्ट्स के अभिषेक मिश्रा चुने गए।