Monday - 21 April 2025 - 2:32 AM

बुजुर्ग हो गये दबंग खान, सामने आई पहली तस्वीर

बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान और कटरीना कैफ की आगामी फिल्म “भारत” ईद पर रिलीज होने वाली है। अब फिल्म भारत’ का एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में सलमान खान के लुक का खुलासा किया गया है। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान खान अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं।

भारत 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इस नये पोस्टर में सलमान खान एक उम्रदराज शख्स के किरदार में नजर आ रहे है। पोस्टर में सलामान काफी सीरियस नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BwQ7bL4Fp4p/?utm_source=ig_embed

बता दें कि सलमान का ऐसा पहली बात देखा गया है। अपने लुक में भाई जान ने ग्रे शर्ट एंड चेक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रहा हैं। फोटो में उनके बाल, दाढ़ी और मूछें आधी काली आधी सफेद नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ है। सलमान के पोस्टर के बॉटम में कुछ-कुछ घटनाओं की झलकियां भी दिखाई दी रही हैं।

भारत से उनके कई लुक सामने आ चुके हैं. अब सलमान खान का लेटेस्ट लुक भारत के पोस्टर में सामने आया है। सलमान पहली बार बूढ़े शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ और द‍िशा पाटनी एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं।

Lok Sabha Election : जानें भदोही लोकसभा सीट का इतिहास

बता दें डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ सलमान पहले दो फिल्में ”सुलतान” और ”टाइगर जिंदा है” कर चुके हैं। दोनों तीसरी बार भारत में साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com