लखनऊ। लखनऊ गोल्फ क्लब की दबंग डेयरडेविल्ड ने यहा हैदराबाद में आयोजित हुयी नेशनल एमेच्योर गोल्फ लीग का खिताब जीत लिया है। उसने मेजबान हैदराबाद को 3-2 से पराजित किया।
खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम में कप्तान प्रेम प्रकाश, सिद्घार्थ सागर सहित शामिल गोल्फर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राष्टï्रीय चैम्पियन बनी दबंग डेयरडेविल्स अवध गोल्फ लीग की भी विजेता रही है।
दबंग ने पहले सेमीफाइनल में कोलकाता को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। हैदराबाद के बोल्डर हिल्स गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब में हुयी लीग के फाइनल में लखनऊ के गोल्फर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस खिताबी जीत पर लखनऊ गोल्फ क्लब विजेता दबंग डेयरडेविल्स के लखनऊ पहुंचने पर गोल्फर्स का सम्मान किया जायेगा।