जुबिली स्पेशल डेस्क
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना से हडक़म्प मच यगा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने से 10 लोगों की जिदंगी खत्म हो गई है। इतना ही नहीं इस पूरे हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
दूसरी ओर रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि प्राइवेट पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से रवाना हुई थी और कल उसे चेन्नई पहुंचना लेकिन बीच में ये हादसा हो गया है।
बताया जा रहा है कि वापस प्राइवेट कोच को लखनऊ लौटना था। रेलवे के मुताबिक ये घटना सुबह 5.15 की थी जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थे। अब सवाल है कि ये हादसा हुआ कैसे। बताया जा रहा है कि इसमें सवाल लोग अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर प्राइवेट पार्टी कोच में घुस गये थे।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि इस ट्रेन ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक निजी पार्टी सवार हुई थी।
बताया जा रहा है कि सवार कुछ सदस्य चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अनधिकृत रूप से अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने लगे. इसकी वजह प्राइवेट पार्टी कोच में आग लग गई। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि प्राइवेट पार्टी कोच में भीषण आग लगी हुई है और कुछ लोग आसपास चिल्ला भी रहे हैं।
https://twitter.com/AhteshamFIN/status/1695286555307659519?s=20
मदुरै जंक्शन आग को लेकर रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जो हैं- 9360552608 और 8015681915.
आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके पार्टी कोच बुक कर सकता है. उन्हें गैस सिलेंडर जैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।कुल मिलाकर देखा जाये तो कुछ लोग रेलवे के द्वारा बनाये गए नियमों को ताक पर रखते हैं और फिर दूसरों के लिए परेशानी पैदा करते हैं।
https://twitter.com/gauravstvnews/status/1695282443589398638?s=20