जुबिली स्पेशल डेस्क
मौैसम विभाग ने एक बार फिर चक्रवाती तूफान ‘हामून’ को लेकर लोगों को एलर्ट किया है। इसको लेकर नया अपडेट देते हुए बताया है कि अगले 12 घंटे त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है। इस वजह से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग ने जनता से तूफान के बारे में जानकारी देते हुए एलर्ट करते हुए कहा है कि राज्य सरकारों को भी तूफान के मद्देनजर अपनी तैयारी रखने और बचाव राहत के लिए टीमें के रेडी रखे।
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट ने इस तूफान को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘हामून’ अब उत्तर-पूर्व की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और वो 25 अक्टूबर को दोपहर में चटगांव के दक्षिण में बांग्लादेश तट को पार कर चुका था।
उसकी हवा की गति 75 से 85 किमी प्रति घंटा के बीच बनी हुई है लेकिन अच्छी बात ये है कि अब वो थोड़ा कमजोर पड़ृ गया है। इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि आग उसका कहर कमजोर जरूर हो सकता है लेकिन इसी तरह का एक और एक चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश तट से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर बना हुआ है।
देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और नागालैंड में बारिश हुई लेकिन हल्की हुई है। अडंमान और निकोबार में हल्की बारिश देखने को मिली है।
बता दें कि जब भी इस तरह का तूफान आता है तो वो अपने साथ भारी तबाही मचाता है। इससे पहले भी कई और तूफान आये हैं और भारी तबाही भी मचा चुका है। हालांकि इन तूफानों को लेकर सरकार और मौसम विभाग समय-समय पर एलर्ट करता रहता है ताकि लोग अपनी तैयारी कर ले।