जुबिली न्यूज डेस्क
चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के दस जिलों में मध्यम बारिश, हल्की आंधी और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में चक्रवाती तूफान मिचौंग के टकराने की आशंका को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर दिखाई देने लगा है. बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज देश के दक्षिणी हिस्से में किनारों से टकराने वाला है. दोपहर 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
IMD ने बताया कि तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुदुचेरी में रहेगा. भारी की आशंका के बीच मौसम विभाग अलग अलग राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मिचौंग तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में इस तूफान का असर दिखने वाला है.
मिचौंग तूफान ने अगर सबसे ज्यादा असर कहीं दिखाया है तो वो है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई. चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हैं और अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, राहत और बचाव में लगी टीमों ने 300 लोगों को बचा लिया है. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तस्वीरों ने तो पूरे देश को हैरान कर दिया है. पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है.
लगातार बारिश के कारण हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. खराब मौसम के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. भारी बारिश से रेल सेवा भी अस्त-व्यस्त हो ही गई है और 145 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. तमिलनाडु में मिचौंग को लेकर सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राज्य से लेकर केंद्र तक की नजरें इन तूफान पर बनी हुई हैं. हालात से निपटने के लिए SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं.