जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मौसम विभाग ने दक्षिणी अंडमान सागर में चक्रवाती तूफ़ान आने को लेकर एलर्ट जारी किया है. इस तूफ़ान के आंध्र प्रदेश और ओडीशा तट अगले हफ्ते की शुरुआत में पहुँचने के मौसम विभाग को संकेत मिले हैं. इस समुद्री तूफ़ान की वजह से पूर्वी तटीय राज्यों में ज़बरदस्त बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के एलर्ट में कहा गया है कि दक्षिन अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में भी बढ़ सकता है. जिसकी वजह से बंगाल की खादी के पूर्व मध्य में चक्रवाती तूफ़ान पैदा होगा.
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अभी यह पूर्वानुमान नहीं लग पाया है कि यह तूफ़ान सबसे पहले कहाँ आएगा. जब समुद्री तूफ़ान तट के करीब पहुंचेगा तब हम यह बता पाएंगे कि यह कहाँ टकराएगा. हालांकि उन्होंने मछुआरों को सावधान किया है कि वह नौ मई से समुद्री तट पर नहीं जाएँ क्योंकि समुद्री तूफ़ान 10 मई को तट पर पहुँच सकता है.
उन्होंने बताया कि आने वाले मंगलवार से शुक्रवार के बीच गंगा नदी के क्षेत्र में आने वाले पश्चिम बंगाल के जिलों में भारी बारिश होगी और बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग के इस एलर्ट के बाद ओडीशा के विशेष राहत आयुक्त पी.के.जेना ने एनडीआरएफ की 17 टीमों के साथ ही ओडीआरएएफ की 20 टीमों और दमकल सेवाओं की 175 टीमों को हाई एलर्ट पर रहने को कहा है. इन सभी आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के अवकाश रद्द करते हुए उन्हें तत्काल रिपोर्ट करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : भयानक तबाही भी ला सकता है यह चक्रवाती तूफ़ान
यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन घातक कर सकता है निवार का वार?
यह भी पढ़ें : गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी आपको डरा सकती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया