जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ऑनलाइन पढ़ाई का सिलसिला शुरू हुआ तो हर बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन आ गया. क्लास खत्म हो जाने के बाद बच्चा मोबाइल पर क्या करता है यह देखने की फुर्सत माँ-बाप के पास भी नहीं है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहे बच्चे को साइबर अपराधियों ने इस तरह से निशाना बनाया कि उसकी माँ का एकाउंट खाली हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तब इस बात का खुलासा हुआ.
कांकेर जिले में 12 साल का एक बच्चा एक ऑनलाइन गेम खेलता था. इस गेम में बच्चे को ऑनलाइन हथियारों की खरीद का ऑफर आया. बच्चे को इन हथियारों का इस्तेमाल अपने खेल में ही करना था यानि बच्चे को जो हथियार मिलने थे वह गेम में ही मिलने थे और बच्चा उन हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी मोबाइल स्क्रीन पर ही कर सकता था.
बच्चे का गेम आगे बढ़ता गया और वह अगले लेबल पर जाने के लिए नये-नये हथियार खरीदता गया. बच्चे ने तीन महीने में 278 बार हथियार खरीदे और हर बार उसकी माँ के एकाउंट से पैसे निकलते गए. तीन महीने के बाद जब उसकी माँ को जानकारी मिली तब तक उनके एकाउंट से तीन लाख बीस हज़ार रुपये निकल गए थे.
बच्चे की माँ के एकाउंट से तीन महीने में 278 बार पैसा निकला लेकिन न तो उनके पास कोई ओटीपी आया और न ही कभी उन्हें फोन पर पैसे निकाले जाने का कोई मैसेज ही आया.
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे की चुनौती मैं विकास दुबे नहीं हूँ का जवाब देने जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस
यह भी पढ़ें : कसा जा सकेगा तेल, गैस, कोयला कम्पनियों पर जलवायु परिवर्तन के लिए शिकंजा
यह भी पढ़ें : ब्लूटूथ हेडफोन ने ले ली इस नौजवान की जान
यह भी पढ़ें : वीपी सिंह के दौर में हुई थी सियासत में चरित्र हनन की शुरुआत
बैंक से तीन लाख बीस हज़ार रुपये निकल जाने की खबर पाकर इस महिला ने पुलिस से सम्पर्क किया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बच्चे ने अपने गेम का लेबल बढ़ाने के लिए हथियारों की खरीद की है. महिला के एकाउंट से आठ मार्च से 10 जून के बीच पैसे निकाले गए हैं.