जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. हल्दीराम का नाम आपने ज़रूर सुना होगा. इस कम्पनी की बनाई बहुत सी चीज़ें खाई होंगी. साइबर अपराधियों ने इस कम्पनी को चूना लगाने का बिलकुल अलग तरीका खोजा है. साइबर अपराधियों ने साइबर हमले के ज़रिये इस कम्पनी के कई विभागों का पूरा डेटा डिलीट कर दिया है. यह डेटा वापस लौटने के एवज में कम्पनी से सात लाख रुपये की रकम माँगी गई है. कम्पनी ने इस सम्बन्ध में नोयडा के थाना सेक्टर 58 में एफआईआर दर्ज कराई है.
इस कम्पनी के डिप्टी जनरल मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि साइबर अपराधियों ने उनकी कम्पनी के सर्वर पर हमला किया और मार्केटिंग समेत कई विभागों का पूरा डेटा गायब कर दिया. साइबर अपराधियों ने कम्पनी के अधिकारियों से चैटिंग के ज़रिये सम्पर्क साधा और डेटा वापस देने के बदले सात लाख रुपये की मांग की.
यह भी पढ़ें : हाथरस कांड: सबूत जुटाने पहुंची CBI क्यों लौटी खाली हाथ
यह भी पढ़ें : हाथरस : CBI ने पीड़िता के पिता और भाइयों से पूछे ये सवाल
यह भी पढ़ें : अधिकारियों और पुलिस के सामने हुआ जबरदस्त बवाल चली गयी एक की जान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
जानकारी मिली है कि दुनिया भर में इस तरह के अपराध की खबरें मिल रही हैं. साइबर अपराधियों ने कंपनियों के डेटा चुराकर उसके बदले में बड़ी-बड़ी रंगदारियां माँगी और वसूली हैं. देश में अपनी तरह का यह अजीब-ओ-गरीब मामला है. पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.