जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक अचिंता शिउली को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इस खिलाड़ी को इनको कैंप से बाहर कर दिया गया है।
अब सवाल है कि इस खिलाड़ी ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से उसको पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिये लगाये गए शिविर से बाहर करने का इतना बड़ा कदम उठाया गया। दरअसल उनको एनआईएस पटियाला में रात में महिला हॉस्टल में प्रवेश करते पकड़ा गया था और इसके बाद उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है और कैंप से बाहर कर दिया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार पुरुषों के 73 किलो वर्ग में उतरने वाले 22 वर्ष के अचिंता को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया। मामला बृहस्पतिवार की रात का बताया जा रहा है।
भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ,‘‘इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अचिंता को तुरंत शिविर से जाने के लिये कहा गया।
’’ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई । इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद होने से साई ने जांच पैनल का गठन नहीं किया।
कुल मिलाकर उनको बाहर कर दिया गया है और जांच भी की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि उनके ओलम्पिक खेलने पर अब खतरे की तलवार लटक रही है।