न्यूज़ डेस्क
राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के बाद से अभी तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सका है। ऐसे में शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होनी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आज की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हो जाए।
पार्टी के नए अध्यक्ष पद की कमान जिन नेताओं को दी जा सकती है, उसमें मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है। इसके अलावा प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा भी हो रही है। मुकुल वासनिक महाराष्ट्र में मंत्री रह चुके हैं, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे 16वीं लोकसभा के सदस्य थे। इस बार वो चुनाव हार गए। दोनों ही दलित समुदाय से आते हैं।
इससे पहले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को हुई बैठक में राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठ कर चर्चा की थी। और अपने सुझाव दिए थे। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मसले पर केवल पार्टी की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी अकेले अध्यक्ष का फैसला नहीं करेगी। बल्कि कांग्रेस की प्रदेश कमेटियां और पार्टी की अन्य इकाई मिलकर ये फैसला करेंगी।
राहुल गांधी ने कहा कि शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अध्यक्ष किसको बनाया जायेगा उसकी व्यवस्था हो जाएगी और अगले कुछ दिनों के अंदर इसका निर्णय भी ले लिया जाएगा। बता दें राहुल को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए हुए करीब दो महीने से ज्यादा का समय गुजर चूका है लेकिन तकनीकी रूप से उनका इस्तीफा अभी भी स्वीकार नहीं किया गया है।
पढ़े ये भी : पूर्व वित्तमंत्री का हालचाल लेने एम्स पहुंचे उपराष्ट्रपति
वहीं, दूसरी ओर पार्टी के कई नेता इस बात से भी नाराज है कि अनुच्छेद 370 पर पार्टी के ढीले रवैये खासा नुकसान पहुंचाया है। कई नेता इस बात पर भी चिंता जाहिर कर चुके हैं कि नेतृत्व संकट से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है और कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी मानते हैं कि पार्टी में हर कोई दबाव में है लेकिन जो कुछ हुआ वो मेरे मत से अच्छा है क्योंकि हम लंबे समय से कंफर्ट जोन में थे।