नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस के सामने दुनिया के कई बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन डांस के मामले में उनका फुटवर्क भी गजब का देखने को मिल रहा है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके 55 वर्षीय एम्ब्रोस ने ऑस्ट्रेलियन डांस शो सबका दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
So beautiful! @ambrose_curtly #DWTSau pic.twitter.com/fOjcweQ2QU
— Dancing With The Stars Australia (@DancingOn10) February 18, 2019
विंडीज क्रिकेट ने उनके वीडियो को रिट्वीट किया। फैंस भी उनके वीडियो को खूब देख रहे हैं। वीडियो पर गौर किया जाये तो एम्ब्रोस अपनी पार्टनर एज शीरीन के साथ डांस कर रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि परफेक्ट, कुछ मूव हमारे लिए भी रहने दो सर कर्टली। एक फैन ने लिखा, बहुत अच्छा है कर्टली, शानदार लग रहे हो।
एक अन्य फैन ने लिखा, यदि आपने इतना अच्छा फुटवर्क क्रिकेट में दिखाया होता तो आपके नाम कुछ रन भी होते। एक वक्त था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट का डंका बजता था। उस दौर में वेस्टइंडीज के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज होते थे जो दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बने रहते थे। हालांकि अब ऐसा नहीं है वेस्टइंडीज क्रिकेट अपनी साख बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।