Tuesday - 29 October 2024 - 12:35 PM

अभी भारतीय तय नहीं कर पाए कोरोना वैक्सीन लेंगे या नहीं: सर्वे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी ने कोरोना वायरस वैक्सीन लेने के प्रति सावधानी और सतर्कता व्यक्त की है। एक नए सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है।

‘द जीओक्यूआईआई कोविड-19-द वे फॉरवर्ड’ सर्वेक्षण में लगभग 11,000 उत्तरदाताओं ने भाग लिया और अपनी राय पेश की। इसमें वैक्सीन प्राप्त करने से लेकर कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सरकारी उपायों के बारे में और राष्ट्रव्यापी बंद सहित कई पहलुओं पर लोगों के विचार सामने आए।

ये भी पढ़े: दो साल बाद देश में कहीं नज़र नहीं आयेंगे टोल प्लाज़ा

ये भी पढ़े: सत्य साईं बाबा का किरदार निभायेंगे अनूप जलोटा

सर्वेक्षण में पता चला कि 53 प्रतिशत आबादी कोविड वैक्सीन (टीका) लेने के बारे में अनिश्चित है। सर्वेक्षण में सामने आया कि उनमें से 43 प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हैं और वैक्सीन की प्रभावशीलता के बारे में एक प्रारंभिक राय रखते हैं, जबकि 10 प्रतिशत वैक्सीन लेने के ही खिलाफ हैं।

सर्वे में शामिल 47 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे वैक्सीन लेने के इच्छुक हैं, और वास्तव में इसका इंतजार कर रहे हैं। लिंग के आधार पर देखें तो महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक सतर्क नजर आती हैं। जहां 48 प्रतिशत पुरुष आबादी वैक्सीन लेना चाहती है, वहीं 42 महिलाएं वैक्सीन लेना चाहती हैं।

ये भी पढ़े: एडिलेड टेस्ट : विराट के अर्धशतक के बावजूद भारतीय पारी लड़खड़ायी

ये भी पढ़े: काशी की नावों से अब दूर भागेगा प्रदूषण क्योंकि…

सर्वे में उम्र के साथ, वैक्सीन लेने की इच्छा कम होती दिखाई दी। वयस्क (45-60) और वरिष्ठ (60+) वैक्सीन लेने के लिए इतने इच्छुक नहीं हैं, जितनी युवा आबादी है। लोगों में वैक्सीन के बाद संभावित जटिलताओं के बारे में चिंता इसका एक कारण हो सकता है।

जीओक्यूआईआई के संस्थापक और सीईओ विशाल गोंडल के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन आशावान है कि कोविड-19 के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीके जल्द ही सफलतापूर्वक विकसित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन का निर्माण एक मजबूत पाइपलाइन में है और कुछ पहले ही अगले चरण में पहुंच ही चुकी हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार ने लॉकडाउन लागू करने से लेकर काफी लोगों के बीच परीक्षण क्षमता में तेजी से सुधार के लिए चिकित्सा उद्योग को 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करने जैसे कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़े: करे कोई लेकिन भरे कोई और

ये भी पढ़े: 1 January 2021 से आपकी ज़िंदगी में होंगे ये बदलाव

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com