Monday - 28 October 2024 - 4:47 PM

जवान बेटियों को संस्कारी बनाएं, संस्कार से ही रूकेगा बलात्कार : बीजेपी विधायक

जुबिली न्यूज डेस्क

हाथरस गैंगरेप मामले में पूरे देश में उबाल है। आम जनमानस से लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर बीजेपी है। हालांकि बैकफुट पर आई योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश कर दी है।

वहीं इस मामले में बीजेपी के सांसद और विधायक भी बहुत संभल कर बोल रहे हैं। कोई योगी सरकार पर भरोसा जता रहा है तो कोई बलात्कार रोकने का तरीका बता रहा है।

यह भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मां को प्रियंका ने लगाया गले और वो रोने लगी..

यह भी पढ़ें : जल्दी थमने वाला नहीं है हाथरस काण्ड का शोर

प्रतीकात्मक तस्वीर ।

इसी कड़ी में यूपी के बलिया से BJP विधायक बकौल सिंह ने कहा है कि बलात्कार की घटनाएं शासन और तलवार से नहीं रुकने वाली हैं। ये सिर्फ संस्कार से रुक सकती हैं। लोगों को अपनी जवान बेटियों को इसके लिए संस्कारी बनाना चाहिए। उन्हें अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए।

बीजेपी विधायक का यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तब आया, जब उनसे हाथरस में हुई कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को लेकर सवाल हुआ था।

यह भी पढ़ें : एनडीए का साथ छोड़ने का एलान कर सकती है एलजेपी

यह भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप कांड : और अंत में करनी पड़ी CBI जांच की सिफारिश 

बकौल सिंह ने कहा , “सभी अभिभावकों का धर्म हैं कि वे अपनी जवान और युवा बेटियों को एक संस्कारी वातावरण में रहने, चलने और व्यवहार करने का एक शालीन प्रस्तुत करना चाहिए। उन्हें ये तरीका सीखना और सिखाना चाहिए। सब उनका धर्म है। मेरा भी धर्म है। सरकार का भी धर्म है, पर परिवार का भी धर्म है।”

उन्होंने कहा कि “जहां सरकार का रक्षा करने का धर्म है। वहां परिवार का भी धर्म है कि वह अपने बच्चों में संस्कार डाले। सरकार और संस्कार मिलकर भारत को सुंदर रूप दे सकते हैं। अन्यथा कोई दूसरी विधा सामने आने वाली नहीं है।”

विधायक के इस बयान पर congress प्रवक्ता ऐश्वर्य महादेव ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि, “ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि असल मुद्दों पर बीजेपी बात ही नहीं कर रही है। अब वह संस्कार का आइडिया लेकर आ गई है। संस्कार एक सम्मान भी होता है। जब आप सवालों के घेरे में होते हैं, तब आप विपक्ष पर अंगुलियां नहीं उठा सकते हैं।”

यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था : नीति आयोग के एक्सपर्ट क्यों बेचैन हैं?

यह भी पढ़ें : लालू यादव के सिग्नेचर ने कर दिया बिहार की सियासत को गर्म

यह भी पढ़ें : बिहार में ‘सेल्फी विद अस’ कैंपेने के जरिए क्या मांग रही हैं महिलाएं ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com