जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से करारी शिकस्त देते हुए जीत से आगाज किया।
बुधवार (19 फरवरी) को खेले गए मुकाबले में कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 320 रन मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 47.2 ओवर में 260 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
- 145* – नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
- 102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
- 100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017
- 107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
पाकिस्तान की प्लेइंग प्लेइंग 11: फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड की प्लेइंग प्लेइंग 11: विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, विल ओ’रुरके
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
- ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
- ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड