Tuesday - 29 October 2024 - 12:42 PM

CSK VS RR : आज हारे तो टूटेंगी उम्मीदें

जुबिली स्पेशल डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों का हाल एक जैसा है। ऐसे में सोमवार को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें दोबारा जीत की पटली पर लौटना चाहेगी।

इतना ही तय है कि अगर जो टीम आज का मुकाबला हारती है तो प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें भी दम तोड़ देगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

क्या है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले (2008-2020) हुए है। इसमें चेन्नई ने 14 जीते हैं जबकि राजस्थान की टीम ने आठ में बाजी मारी है। इस सीजन में राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में 22 सितंबर को 16 रनों से जीत पाई थी।

अंक तालिका में चेन्नई चेन्नई 7वें और राजस्थान 8वें स्थान पर हैं। दोनों टीमों के अंक भी एक ही है। नौ मैचों में छह अंक है लेकिन राजस्थान के मुकाबले चेन्नई का रन औसत बेहतर है। ऐसे में दोनों टीमों को पता है आज की हार उनके अभियान को यहीं पर खत्म कर सकती है।

टीमें इस प्रकार हैं 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com