लखनऊ. आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर शिवम दुबे की नाबाद पारियां निर्णायक साबित हुईं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिए।
एडन मारक्रम (6) और निकोलस पूरन (8) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की अहम साझेदारी की। मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने अपनी टीम को संभालने की पूरी कोशिश की और 49 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।
लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई की ओर से मतीशी पतिराणा और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद और अंशुल काम्बोज को एक-एक सफलता मिली।
167 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। शेख रशीद (27) और रचिन रविंद्र (37) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हालांकि बीच के ओवरों में चेन्नई ने कुछ अहम विकेट गंवा दिए और एक समय टीम दबाव में नजर आई। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान धोनी और शिवम दुबे ने मैच का रुख ही पलट दिया।
धोनी ने मात्र 11 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 26 रन बनाए, जबकि दुबे ने 37 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन की अहम पारी खेली। दोनों ने मिलकर चेन्नई को 19.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश राठी और एडन मारक्रम को एक-एक सफलता मिली।
धोनी ने बल्ले के अलावा फील्डिंग में भी कमाल दिखाया, दो शानदार कैच पकड़े और एक रनआउट में भी अहम भूमिका निभाई।
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि लखनऊ को एक और हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी.