- फाइनल में धोनी सेना ने KKR को 27 रनों से चटाई धूल
- फाफ डुप्लेसी और शार्दुल ठाकुर ने बनाया चेन्नई को चौथी बार चैंपियन
- केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया
जुबिली स्पेशल डेस्क
सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (86) के बेहतरीन अर्धशतक और रोबिन उथप्पा (31) तथा मोईन अली (नाबाद 37) की आतिशी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को शुक्रवार को 27 रन से पराजित कर आईपीएल का चौथी बार खिताब अपने नाम किया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन का बड़ा स्कोर बनाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से शुभम गिल ने 51 जबकि वेकेटेश अय्यर ने 50 रन की अहम पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
कोलकाता नाईट राइडर्स के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। वहीं चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाये जबकि जोश हेजलवुड व जडेजा ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये। दीपक चहर व ब्रावो ने एक विकेट लिए।
इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 में फाइनल में जगह बनाई थी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इससे पहले साल 2010, 2011 और 2018 इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल 14 के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी बड़ा फैसला किया है।
हालांकि कप्तान इयोन मोर्गन का ये फैसला गलत साबित होता हुआ नजर आता दिख रहा है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन का बड़ा स्कोर बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स पर अच्छा खासा दबाव बना दिया है।
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (86) , ऋतुराज गायकवाड़ (32), रॉबिन उथप्पा (31) व मोइन अली (37 नाबाद) पारी के बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
कोलकाता और चेन्नई दोनों ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले मैच वाली टीम के साथ खेल रहे हैं। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर सात चौके व तीन छक्कों की मदद से 86 रन की बड़ी पारी खेली।
फाफ डु प्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 61 रन जोड़े। ऋ तुराज गायकवाड़ तीन चौके व एक छक्का लगाते हुए 27 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रॉबिन उथप्पा ने मात्र 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से तूफानी 31 रन बनाये। वहीं मोइन अली ने भी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का अच्छा साथ देते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाये। इस दौरान मोइन अली ने तीन छक्के व दो चौके जड़े।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी