जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल-13 खत्म हो गया है। मुम्बई ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम किया है। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
आलम तो यह रहा कि माही की टीम प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। आईपीएल इतिहास में भी पहली बार हुआ है जब सीएसके की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।
हालांकि अगले सत्र के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कई तरह के बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि धोनी को भी शायद ही दोबारा अपनी टीम में शामिल किया जाये।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने माही को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 2021 में आईपीएल के लिए बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिलीज कर देना चाहिए।
चोपड़ा को लगता है कि तीन बार की चेन्नई अगर धोनी को रिटेन करती है, तो टीम को धोनी के लिए 15 करोड़ रुपये अदा करने होंगे। चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो में कहा, कि मुझे लगता है कि अगर बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए।
मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप धोनी की टीम में ना रखें. वह अगला आईपीएल खेलेंगे और अगर आप उन्हें रिटेन करते हैं, तो आपको 15 करोड़ रुपये अदा करने होंगे।
हालांकि अब देखना होगा चेन्नई क्या धोनी को रिलीज करता है या नहीं। माही ने इसी साल अगस्त में संन्यास लिया था लेकिन आईपीएल में खेलते रहने की बात कही थी।
हालांकि मौजूदा आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसके बाद से कहा जाने लगा था कि आईपीएल से उनका करियर खत्म हो गया है। उधर धोनी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया था कि वो अभी आईपीएल से संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं।