Friday - 25 October 2024 - 7:46 PM

मंदिर में रामलला की झलक पाने को उमड़ा सैलाब, ठंड में भी भक्तों का जोश गर्म

 जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों की कतार लग गई थी.  इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आए थे और मंदिर में पूजा करने के लिए रुक गए.

भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. इसको देखते हुए मंदिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आज से भव्य मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया है, जिसके मुख्य द्वार पर भगवान राम लला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को संपन्न हुआ.

एक अन्य भक्त ने कहा कि वह ओडिशा से अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आए हैं. उन्होंने कहा -मैं भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए बाइक पर ओडिशा के पुरी से अयोध्या आया हूं. यह 1224 किलोमीटर की यात्रा थी. मैं भगवान राम लला के ‘दर्शन’ के लिए बहुत उत्सुक था. जब रास्ते में मुझसे पूछा गया कि मैं कहां हूं जा रहा था, मैंने कहा कि मैं उस मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने जा रहा हूं जो 500 साल से अधिक समय से बना है. भीषण ठंड के बीच श्रद्धालुओं को मंदिर के पास सरयू नदी में डुबकी लगाते भी देखा गया.

अयोध्या में श्री राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनियंत्रित उत्सवों के बीच आयोजित की गई, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा पुजारियों की देखरेख में मुख्य अनुष्ठान किए. भगवान राम की इस सिंहासन पर वापसी के उपलक्ष्य में पूरे देश में जश्न भी मनाया गया. राम नगरी’ अयोध्या ने भी वैश्विक ध्यान खींचा, जहां बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीये जलाए गए और शहर के विभिन्न हिस्सों में रात के समय पटाखे जलाए गए और आसमान को चकाचौंध कर दिया गया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com