Saturday - 26 October 2024 - 8:20 PM

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के बीच भड़की भीड़! तालाब में फेंका EVM

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है, ऐसे में मतदान के पश्चिम बंगाल में बवाल ना हो ये हो नहीं सकता. दरअसल पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अचानक भीड़ गुस्सा गई. गुस्साई भीड़ मतदान केंद्र में घुस गई और एक EVM को उठा कर पास के तालाब में फेंक दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया रुक गई. ये तब हुआ जब कुछ मतदान लोगों को पोलिंग बूथ में जाने से रोक दिया गया.

आम चुनाव के सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीट मतदान हो रहे हैं. इन 9 सीटों में  बशीरहाट, जयनगर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, दमदम, बारासात, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट शामिल है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस बहिष्कार को देख स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया और वे जबरन मतदान केंद्रों में घुस गए. उन्होंने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से लैस EVM को जबरन ले जाकर तालाब में फेंक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए

वहीं एक अलग घटना में कोलकाता के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में भी तनाव बढ़ने की खबर सामने आई. आज सुबह भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के आरोप लगने के बाद यहां हिंसा बढ़ गई. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में देसी बम पाए जाने से स्थिति और बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें-आज अंतिम चरण का मतदान: वोट डालकर के बाद बोले योगी आदित्यनाथ से लेकर कंगना ने क्या कहा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (पश्चिम बंगाल) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह  6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में  बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और दस्तावेज लूट लिए गए. 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया. उन्होंने जानकारी दी कि अधिकारी द्वारा FIR दर्ज की गई और कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बाकी सभी छह बूथों में बिना किसी बाधा के मतदान कराए जा रहे हैं और सेक्टर अधिकारी को नए कागजात और EVM दिलाए जा रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com