Friday - 28 March 2025 - 4:59 PM

उत्तर प्रदेश के संभल में आलू की पूजा करने के लिए लगी भीड़, जानें पूरा मामला

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखी घटना देखने को मिली है, जहां एक आलू में भगवान विष्णु के चार प्रमुख अवतारों की आकृतियां उभरकर सामने आई हैं। इस आलू में कछुए, शेषनाग, मछली और वराह अवतार की स्पष्ट रूप से पहचान की गई है, और अब यह आलू श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। यह आलू शंकर कॉलेज के पास स्थित तुलसी मानस मंदिर में रखा गया है, जहां लोग इसे देखने और पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं।

मंदिर के पुजारी के अनुसार, यह आलू वंश गोपाल तीर्थ के पास स्थित कैमा गांव में पाया गया, जिसमें भगवान के अवतारों की आकृतियां दिखाई दीं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह आलू एक चमत्कार है और इसमें भगवान की शक्ति का प्रतीक है। लोग इसे देखने और पूजा करने के लिए लगातार मंदिर का रुख कर रहे हैं।

इस आलू को मंदिर में फूलों की माला पहनाकर रखा गया है और इसे भगवान का अंश मानकर पूजा जा रही है। मंदिर के पंडित का कहना है कि यह भगवान की अपरंपार लीला है, जो इस साल नई खुशियों का प्रतीक बनकर आई है। उन्होंने यह भी बताया कि आलू में भगवान नंदी, भोले, कछुए और मछली की आकृतियां साफ तौर पर नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें-योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 से 25 हजार मूल्य के भौतिक स्टाम्प पेपर होंगे चलन से बाहर

इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि भगवान कल्कि, जो भगवान विष्णु के 10वें अवतार होंगे, उत्तर प्रदेश के संभल में अवतार लेंगे, जैसा कि विभिन्न वेदों और पुराणों में उल्लेखित है। अब यह आलू राम दरबार में रख दिया गया है, जहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। आलू अब स्थानीय लोगों की आस्था का हिस्सा बन चुका है और इसे भगवान की अपरंपार लीला के रूप में देखा जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com