जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सियासत के पुरोधा माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव करीब तीन साल के बाद चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे. मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे अपने बेटे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के पक्ष में झोला भर-भर कर मतदान करने की अपील की. इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने यह वादा किया कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों, नौजवानों और व्यापारियों की मदद की जायेगी.
करहल सीट पर चुनाव प्रचार के लिए मुलायम सिंह यादव इसलिए गए क्योंकि वहां से बीजेपी ने उनके पुराने करीबी एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा के बाद पहली बार किसी जनसभा को संबोधित करने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे तो करहल में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ देखकर खुद मुलायम को कहना पड़ा कि परिवर्तन की तस्वीर नज़र आने लगी है.
अखिलेश के पक्ष में चुनावी सभा को दिए संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में किसान हैं. किसानों को खाद, बीज और सिंचाई के बेहतर संसाधन देकर पैदावार बढ़ाई जा सकती है. पढ़े लिखे नौजवानों की नौकरी का इंतजाम कर बेरोजगारी दूर की जा सकती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार किसानों और नौजवानों के साथ-साथ बर्बाद होते व्यापार पर भी ध्यान देगी.
मुलायम को मंच पर पाकर गदगद अखिलेश बोले कि नेताजी ने खुद आकर चार चाँद लगा दिए. जिस धरती से नेताजी ने पढ़ाई की, कुश्ती के दांव पेंच सीखे. वहां उन्होंने आकर आशीर्वाद दे दिया है अब जीत सुनिश्चित है.
यह भी पढ़ें : सिडबी और बिहार सरकार में हुआ एमएसएमई इकोसिस्टम के विकास का गठबंधन
यह भी पढ़ें : तेज़ रफ़्तार के अलावा यह वजह भी बनी दीप सिद्धू की मौत का सबब
यह भी पढ़ें : चुनावी सभा में बोले अखिलेश ऐसे लोग समाजवादी पार्टी को वोट न दें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार