जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। बच्चों से लेकर बड़ो तक हर किसी के अंदर कोरोना का डर बना हुआ है। ऐसे में लोगों का जीवन ठहर सा गया है। कोरोना ने एजुकेशन पर भी बुरा असर डाला है। इसलिए हर कोई किसी भी तरह के परीक्षाओं को तैयार नहीं है। इस बीच जुलाई में प्रस्तावित सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय ने अपना रुख साफ़ किया है।
मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से साफ़ किया गया है कि वह छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की राय के बाद ही लिया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं सहित नीट, जेईई मेंस जैसी कई परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।
फिलहाल इस सभी परीक्षाओं की तारीखें आगे बढाई जा सकती हैं। इस पर फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ होने वाली अहम बैठक के बाद लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जुलाई में प्रस्तावित सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग दिल्ली, उड़ीसा और तमिलनाडु जैसे राज्यों से भी उठने लगी है। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो सीबीएसई सहित जुलाई में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को लेकर मंत्रालय के भीतर लंबी चर्चा हुई है।
ये भी पढ़े : सीबीएससी को सुप्रीम कोर्ट की सलाह, कहा- शेष परीक्षाएं…
ये भी पढ़े : बेरोजगार हैं तो यहां मिलेगा पार्ट टाइम रोजगार
ये भी पढ़े : 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 18 जून से कर सकेंगे आवेदन
इसमे इस बात का फैसला लिया गया है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित किया जाएगा लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की सलाह भी ले जाएगी
इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय के साथ चर्चा हो चुकी है। ऐसे में अब सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय से राय लेना बाकी है। परीक्षाओं की मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय पिछले दो दिनों से लगातार बैठकें कर रहा है। इसमें मंत्रालय के दोनों सचिव, यूजीसी चेयरमैन, एआईसीटीई चेयरमैन, एनटीए चेयरमैन, सीबीएसई चेयरमैन आदि मौजूद रहे हैं।