जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सख़्त टिप्पणी की है।
ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, “हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं।”
राहुल ने आगे लिखा कि उनकी संवेदनाएं उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।
यह भी पढ़ें : विपक्ष के आलोचना के बाद भी सावरकर के नाम का प्रचार करने में जुटी भाजपा
यह भी पढ़ें : ‘राजनीतिक दलों को पैसा देने वाले आधे से अधिक लोगों का अता-पता नहीं’
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान को बीजेपी ने दिया एक और झटका
कांग्रेस नेता का ये बयान मीडिया में अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाने की खबरों के बीच आया है।
हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं।
मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2021
भारत ने रखा है अपना पक्ष
वहीं गुरुवार को भारत ने कहा थी कि वह किसी भी कीमत पर ना तो चीन के “अवैध” कब्जे और ना ही सीमा को लेकर उसके “अनुचित” दावों को स्वीकार करेगा।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सीमावर्ती क्षेत्रों में, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में, चीन के निर्माण (विवादित इलाके में बना 100 घरों वाले गांव ) से जुड़ी रिपोर्ट्स पर सवालों के जवाब में यह बात कही थी।
बागची ने कहा कि भारत ने राजनयिक स्तर पर पूरी मजबूती के साथ इस तरह की गतिविधियों के प्रति अपना विरोध दर्ज किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने पिछले कई सालों में सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ उन क्षेत्रों में भी निर्माण किया जहां उसने दशकों से कब्जा कर रखा है। भारत ना तो इस तरह के किसी कब्जे को स्वीकार करता है और ना ही चीन के अनुचित दावों को।
यह भी पढ़ें : विपक्ष ने कहा-मोदी सरकार बताए, सांसद निधि के करोड़ों रुपये कहां खर्च किए
यह भी पढ़ें : गुजरात दंगे पर SC में बोली जकिया जाफरी, कारसेवकों के शव को घुमाकर…
चीन ने अपने नए सीमा कानून के तहत पूर्वी इलाके में सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘दोहरे इस्तेमाल के लिए’ गांवों का निर्माण किया है। इन गांवों को खतरे के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इन्हें लेकर दावा है कि ये गांव स्थायी सैन्य शिविर में तब्दील हो चुके हैं।