Wednesday - 30 October 2024 - 2:04 PM

पहले लड़की बनकर की वीड‍ियो कॉल और फिर दिखाने लगा पॉर्न लेकिन…

जुबिली स्पेशल डेस्क

सोशल मीडिया से लोग अब ज्यादा जुडऩे लगे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे लोग जुड़े रहते हैं। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया लोगों की आदत में शुमार हो चुका है।

इसके बगैर अब कोई नहीं रह पाता है लेकिन यही सोशल मीडिया लोगों के लिए अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की दोस्ती कभी-कभी आप पर भारी पड़ेगी।

इन दिनों लोगों के पास अनजान नंबरों से वीडियो कॉल खूब आ रही है और यही वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग की सबसे बड़ा हथियार बनती नजर आ रही है।

लोग अक्सर कभी-कभी अनजान नम्बरों से वीडियो कॉल और लोग गलती से उठा लेते हैं और यही गलती कभी-कभी भारी पड़ती है।

यह भी पढ़ें : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने फांसी लगाकर दी जान

यह भी पढ़ें : महंत नरेन्द्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया

इसका नतीजा यह रहता है कि वो ब्लैकमेलिंग का शिकार होते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लड़के या लड़की से की गई दोस्ती हनी ट्रैप में बदल जाती है।

यह भी पढ़ें : उमा भारती के बिगड़े बोल हमारी चप्पल उठाती है ब्यूरोक्रेसी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी

राजस्थान के भरतपुर में इसी तरह का मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर किसी ने लडक़ी बनकर वीडियो कॉल पर पॉर्न दिखा डाली और फिर सामने वाले से क्लिप बनाकर की एक लाख रुपये भी लूट लिया है। हालांकि मामला प्रकाश में आया तो कुरुक्षेत्र पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है। बदमाश ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति का वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात करके पीडि़त से एक लाख रुपये की ठगी कर डाली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com