जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। पुलिस ने एक ऐसे ब्लैकमेलर को दबोचा है जो एक महिला का रेप करने के बाद ब्लैकमेल करता था। इस पूरे मामले में पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यूज एजेंसी की माने तो इस पूरे मामले में पति की भूमिका भी सवालों के घेरे में पाई गई है क्योंकि उसने अपनी पत्नी का साथ देने के बजाये उल्टे पत्नी को ब्लैकमेल कर तलाक लेने के लिए दबाव बनाने लगा।
पूरा मामला महाराष्ट्र के देवनार इलाके का बताया जा रहा है। जहां पर जानकारी के मुताबिक, ब्लैकमेलर ने पहले महिला का रेप किया
इस दौरान उसने पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और बदले में उसे 5.20 लाख रुपये मांगने लगा और कहा अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वो इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कर वायरल कर देगा।
इसके बाद महिला पूरी तरह से डर गई लेकिन महिला के पति पर आरोप है कि उसने पत्नी का साथ देने की जगह उसे ब्लैकमेल करने लगा और तलाक का दबाव बनाने लगा।
इतना ही नहीं पति पर भी पत्नी के वीडियोज को सर्कुलेट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति मुंबई से यूपी में अपने घर श्रावस्ती के लिए फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए वहां से उसे दबोचा है जबकि रेप करने वाले व्यक्ति को भी पकड़ लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पर बलात्कार, जबरन उगाही समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।