जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। मध्यप्रदेश में एक बेहद खौफनाक वारदात देखने को मिली है जहां एक मां ने अपने नाबालिग बेटे को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया है क्योंकि उसके बेटे ने मां को प्रेमी के साथ देख लिया था।
मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने नाबालिग बच्चे की मौत के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और कड़ी पूछताछ की है। मामला मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
घटना दो अगस्त की बतायी जा रही है। उधर इस पूरे मामले पर परिवार का कुछ और कहना है। परिवार ने सोनू की मौत को लेकर कहा है कि उसकी मौत तबीयत बिगडऩे से हुई थी।
हालांकि मौत के कुछ घंटों बाद सोनू की लाश को आनन-फानन में दफन भी कर दिया था। मामला तब प्रकाश में आया जब सोनू के ताऊ को भतीजे की मौत पर सवाल उठाया है और हत्या का शक भी जताया है।
इसके बाद ताऊ ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है और हत्या का शक जताया है। इतना ही नहीं मृतक के ताऊ ने बच्चे की मां पर भी हत्या का शक जताया है।
इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में कड़ा एक्शन लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट की इजाजत लेकर नाबालिग के शव को बाहर निकाला और फिर पोस्टमार्टम भी कराया तब जाकर पता चला कि यह मौत प्राकृतिक नहीं थी बल्कि उसे मौत के घाट उतारा गया है।
यह भी पढ़े : अब अमेरिका में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज
यह भी पढ़े : अच्छी खबर : अब जांच के समय ही पता चल जायेगा कि कितना गंभीर है कोरोना संक्रमण
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि नाबालिग के सर पर गहरी चोट लगी है और उसका निशान भी दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने मिलकर उसे मौत की नींद सुला डाली है।
दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है और पुलिस को बताया है कि बेटे ने अपनी मां और लालसिंह को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
इसके बाद दोनों ने मिलकर बेटे के सिर पर जोरदार हमला कर दिया और उससे बेटे की फौरन मौत हो गई। ऐसे में राज न खुला जाये उसे आनन-फानन में जमीन में दफन भी कर दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।