जुबिली स्पेशल डेस्क
पेरिस ओलम्पिक में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। कुश्ती से लेकर हॉकी में भारत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। पेरिस ओलम्पिक में जहां एक ओर खराब अम्पारिंग सवालों के घेरे में हैं तो दूसरी तरफ विनेश फोगट का मामला भी लगातार सुर्खियों में है।
हॉकी में लगातार खराब अम्पारिंग की वजह से भारत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। सेमीफाइनल मैच में ये देखने को मिला था। दूसरी तरफ विनेश फोगट ने एक दिन तीन पहलवानों को पराजित करने के बावजूद उनका गोल्ड जीतने का सपना टूट गया।
इतना ही नहीं केवल 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उनको ओलम्पिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस सब के बीच पेरिस ओलम्पिक में एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है और यहीं कह रहा है क्या ऐसा भी हो सकता है।
दरअसल एक खिलाड़ी के लिए उसकी खूबसूरती उसके लिए एक बड़ी नुकसान की वजह बन गई है। पेरिस ओलम्पिक में एक खिलाड़ी बला की खूबसूरत थी और उसकी यहीं खूबसूरती अयोग्यता बन गई है लेकिन बड़ा सवाल है ये है कि क्या किसी खिलाड़ी को ज्यादा खूबसूरत होने की वजह से उसे प्रतियोगिता से बाहर भी निकाला जा सकता है? इसका जवाब किसी के पास नहीं है और लेकिन पेरिस ओलम्पिक में ऐसा ही हुआ है और इस महाकुंभ के 12वें दिन जो खबर आई वो सुनकर हर कोई हैरान है।
पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो को सिर्फ इसलिए पेरिस ओलंपिक से घर वापस भेज दिया गया क्योंकि वो बला की खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती खिलाडिय़ों को काफी प्रभावित कर रही थी और इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती खिलाडिय़ों के खेल पर भी गहरा असर डाल रही थी।
इससे खिलाड़ी अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। इल्जाम लगाया गया कि लुआना अलोंसो को खराब रवैये की वजह से ओलंपिक से वापस भेजा गया। ओलंपिक से घर लौटाई गई इस खूबसूरत स्विमर ने अब स्विमिंग से रिटायरमेंट भी ले लिया लेकिन एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लुआना को घर इसलिए भेजा गया है क्योंकि उनकी खूबसूरती टीम के दूसरे खिलाडय़िों का ध्यान भटका रही है। हालांकि इसमें कितना सच है ये किसी को पता नहीं लेकिन पेरिस ओलम्पिक में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है।