जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार मुश्किल में नजर आ रहे हैं। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
ईडी लगातार उनको पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं तो दूसरी तरफ शुक्रवार की शाम उनके आवास पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई थी।
स्थानीय मीडिया की माने तो शुक्रवार देर शाम को भी एक नोटिस लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सीएम के आवास पहुंची थी लेकिन किसी ने इस नोटिस को रिसिव नहीं किया है और अब माना जा रहा है कि दिल्ली सीएम का दफ्तर नोटिस लेने के लिए तैयार हो गया है। जबकि क्राइम ब्रांच की टीम का कहना है कि सीएमओ रिसिविंग देने को तैयार नहीं हैं।
एक जानकारी ये भी मिल रही है कि क्राइम ब्रांच की टीम बीती रात मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस लेकर पहुंची पहुंची थी। वहां पर भी किसी ने नोटिस नहीं लिया। इस तरह से क्राइम बांच की टीम को निराश लौटना पड़ा क्योंकि किसी ने नोटिस रिसिव नहीं किया है।
क्या है मामला
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच देकर तोडऩा चाहते हैं। इसके बाद मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सात विधायकों से संपर्क कर 25-25 करोड़ रुपये का आफर दिया थ।
साथ ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाने का भी लालच दिया है। बीजेपी पार्टी के 21 विधायकों को तोडऩा चाहती है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच आतिशी को भी नोटिस भेज सकती है।