नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पुलवामा हमले के बाद लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। आलम तो यह है कि इसका असर अब क्रिकेट पर देखने को मिल रहा है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
उधर बीसीसीआई ने पाकिस्तान को क्रिकेट की दुनिया से अलग-थलग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से गुहार भी लगायी थी लेकिन उनकी इस गुहार पर आईसीसी ने कुछ खास कदम नहीं उठाया है। दरअसल बीसीसीआई ने आईसीसी से आतंकवाद उत्पन्न’ करने वाले देशों से संबंध तोडऩे के लिए कहा था। इस पूरे मामले पर आईसीसी ने अपनी राय रखते हुए बीसीसीआई की इस गुजारिश को ठुकरा दिया है। उसने कहा कि इस तरह के मामलों में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है।
पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान को क्रिकेट से बाहर करने के लिए आईसीसी से गुहार लगायी थी। इस बाबत उसने आईसीसी को पत्र लिखकर वैश्विक संस्था और उसके सदस्य देशों से आतंकियों को शरण देने वाले देशों से संबंध तोडऩे की अपील की थी। अब ऐसे में अब देखना होगा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला विश्व कप का मुकाबले को लेकर भारत अगला कदम क्या उठाता है।