जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गये। उन्होंने अपनी मंगेतर धनश्री के साथ सात फेरे लिए। इस बात की जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर दी है। इसी साल अगस्त में चहल ने धनश्री के साथ अपनी सगाई की घोषणा करके सभी को चौका दिया था। ये जोड़ी सोशल मीडिया पर सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है।
दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के दिन की तस्वीरों के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत का खुलासा किया। यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ही कैप्शन के साथ अपनी शादी की घोषणा की।
दोनों ने अपने अपने कैप्शन में लिखा कि ‘हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हम हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि धनश्री ने युजवेंद्र को हमेशा और उसके आगे भी साथ रहने का वादा किया है।’
अब बात करें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के वेडिंग आउटफिट्स की तो धनाश्री रेड कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत नजर आईं। उनके लहंगे पर बारीक गोल्डन काम किया गया है, जोकि उसकी खूबसूरती और बढ़ा दे रहा है। वहीं युजवेंद्र ने ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी है, उन्होंने रेड पगड़ी से धनश्री के साथ मैचिंग की है।
इस कपल ने अपनी शादी जैसे खास मौके के लिए जाने-माने डिजायनर तरुण तहलियानी को चुना। शादी के इस आउटफि के साथ धनश्री की ज्वैलरी भी काफी खूबसूरत और रॉयल है। वहीं इस कॉन्ट्रास्ट आउटफिट में इन दोनों की कैमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है।
बता दें कि इस साल आईपीएल के लिए दुबई रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी। आईपीएल के दौरान दुबई के अलावा भी कई अन्य जगहों पर दोनों को कई बार एक साथ देखा गया। अगस्त में अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर ने अपने रोका समारोह की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सगाई की थी, और अपने परिवार के साथ “हां” कहा था।
गौरतलब है कि धनश्री ‘डॉक्टर, कोरियोग्राफर, यूट्यूबर और धनश्री वर्मा कंपनी के संस्थापक’ हैं और उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं।