जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले कुछ दिनों से पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में सचिन भी नजर आए थे।
दरअसल मौका था शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण का, जहां पर सचिन और कांबली मुंबई में इस खास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ।
उस वक्त भी कांबली बीमार लग रहे थे। अब शनिवार को अचानक उनकी हेल्थ में समस्या देखने को मिली है।
बताया जा रहा है वो बेहोश होकर गिर गए है। इसके बाद उनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
आईएएनएस ने कांबली के ठाणे के प्रगति अस्पताल में भर्ती होने की खबर दिखाई है।
बताया गया कि, ’52 वर्षीय कांबली की हालत फिलहाल स्थिर है। लेकिन स्थिति नाजुक बताई जा रही है।उनकी बीमारी को लेकर अब भी पूरा अपडेट नहीं आया है।
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उनकी आर्थिक मदद करने की बात कही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए हैं।
वही कांबली ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत में पूरी घटना बताई कि उन्हें अचानक क्या समस्या हुई। उन्होंने कहा, ‘मुझे मूत्र संबंधी समस्या थी, यह बहुत बह रहा था।
मेरे बेटे जीसस क्रिस्टियानो ने मुझे उठाया और मुझे वापस अपने पैरों पर खड़ा किया।. मेरी बेटी, जो 10 साल की है और मेरी पत्नी मेरी मदद करने आए यह एक महीने पहले हुआ था. मेरा सिर घूमने लगा। मैं बेहोश हो गया और गिर पड़ा। डॉक्टर ने मुझे भर्ती होने के लिए कहा।
अब कांबली का एक वीडियो भी आया है, जिसमें वो हिंदी और मराठी में मिलकर बातें कर रहे है।।पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “ये जो डॉक्टर हैं मैं इन लोगों की वजह से जिंदा हूं और हमारी वानर सेना (फैंस) उनकी वजह से जिंदा हूं।
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत उनके किसी भी दोस्त से कुछ बातचीत हुई है तो कांबली ने बस इतना कहा कि “वो अभी लंदन में हैं लेकिन उनको सब पता है. आप लोगों ने ही बताया होगा।” कांबली ने साथ ही ये भरोसा भी दिलाया कि डॉक्टर लोग जो भी उन्हें कहेंगे, वो उनको पूरी तरह मानेंगे।