न्यूज डेस्क
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज टीम इंडिया का मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने ‘बलिदान बैज’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच विराट सेना को वर्ल्ड कम में सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी को हरान के चुनौती होगी।
बता दें कि धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसे कीपिंग ग्लव्स पहने थे जिन पर ‘बलिदान ब्रिगेड’ का चिन्ह बना हुआ था, जिसके बाद काफी विवाद हो गया था। आईसीसी ने धोनी को आगे के मैचों मे इस तरह के ग्लव्स पहनने पर रोक लगा दी है।
अपना पहला मैच धमाकेदार तरह से जीतने वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर वार्नर और स्मिथ के आने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बदली नजर आ रही है।
भारत ने हालांकि साउथ अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी थी, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर लंबी साझेदारियां।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। इस जीत के लिए हालांकि, उसे संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिंता का सबब रहेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में भारत को उसके घर में मात दी थी और तब उसने इन सभी गेंदबाजों को अच्छे से खेला था। यह उसके लिए मानसिक बढ़त का काम कर सकती है। वैसे ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कम में 11 में से आठ बार भारत को हराया है, लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं है।
बराबरी की होगी टक्कर
दोनों ही टीमों के पास कई बड़े खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास जहां एरॉन फिंच , उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जैसे बल्लेबाज हैं तो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जैसे घातक गेंदबाज भी टीम में मौजूद हैं।
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, एमएस धोनी,हार्दिक पांड्या हैं वहीं गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी पर रहेगा।
ऐसा है हेड टू हेड
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में अब तक कुल 11 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से तीन बार टीम इंडिया जीती है तो 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
कुल मैच – 11
इंडिया – 3
ऑस्ट्रेलिया – 8
टीम इंडिया को 50वीं जीत का इंतज़ार
वनडे में दोनों टीमों की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 136 वनडे मैच खेले गए हैं इनमें ऑस्ट्रेलिया 77 मैच जीती है वहीं टीम इंडिया सिर्फ 49 मैच जीत पाई है।