स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में खेलों की दुनिया में ब्रेक लगा हुआ लेकिन बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भी होने वाली है। दरअसल 8 जुलाई से वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा शुरू होने जा रहा है।
इसके लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हालांंकि तीन बड़े खिलाडिय़ों ने इस दौरेअपने आप को अलग कर लिया है। टीम के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमेयार, डेरेन ब्रावो और कीमो पॉल ने इंग्लैंड दौरे से किनारा कर लिया है। टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथों में होगी।
इसके अलावा क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शाई होप और कीमार रोच जैसे बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर अपना दम-खम दिखाने को तैयार है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को दौरे पर जाने वाली टीम की घोषणा की।
The Sandals West Indies Tour of England 2020 schedule is announced pending UK Government approval. #ENGvWI #MenInMaroon #MissingMaroon
Read more⬇️https://t.co/6Pa2D7gXkh pic.twitter.com/oplQl9b47Y
— Windies Cricket (@windiescricket) June 2, 2020
ये हैं पूरा कार्यक्रम
- 8 जुलाई से रोज बाउल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा
- 2nd टेस्ट 16 जुलाई से ओल्ड टै्रफर्ड में शुरू होगा
- तीसरा अंतिम टेस्ट 24 जुलाई से ओल्ड टै्रफर्ड में ही खेला जाएगा
जेसन होल्डर (कप्तान), जे ब्लैकवुड, क्रुमाह बोनेर, एस ब्रुक्स, जे कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकीम कर्नवाल, एस डाउरिच (विकेटकीपर), सी होल्डर, शाई होप, एल्जारी जोसेफ, आर रेइफर, केमार रोच