लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार के शानदार प्रदर्शन के चलते लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने 49वीं सुंदरी देवी इंटर पीजी कालीजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में बीएसएनवी पीजी कॉलेज को 58 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
जेएनएमपीजी कॉलेज के मैदान पर खेले मैच में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से योगेश (34), दुर्गेश् कुमार (24), रॉबिन राठौर (23) और शिवम (21) ने उम्दा पारियां खेली।
बीएसएनवी कॉलेज से शिवम शर्मा ने 21 रन देकर तीन और राहुल दास ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएसएनवी पीजी कॉलेज की टीम 17.4 ओवर में 118 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से उत्कर्ष (17), प्रियांशु (15) और विराट व हरप्रीत (14-14) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम की हार को टाल न सके। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से अभिषेक कुमार ने 16 व अभिषेक राय ने 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
चौथे क्वार्टर फाइनल में मुमताज पीजी कॉलेज ने विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज को रोमांचक मैच में एक रन से मात दी। मुमताज कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए परवेज अख्तर (34) व वैभव (24) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाए। विद्यांत कॉलेज से रंजीत गौतम ने 14 देकर तीन विकेट चटकाए।
अरूण कुमार को एक विकेट मिला। जवाब में विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज 18.5 ओवर में 115 रन ही बना सका। टीम से आर्यन (30), दीपक तिवारी (19) और मोहित (नाबाद 19) ही टिक कर खेल सके।
मुमताज कॉलेज से अभिषेक चौरसिया ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यश चौधरी, सलमान व अमर राज वर्मा को दो-दो विकेट मिले। उपयोगी गेदबाजी के लिए अमर राज वर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए।