- 49वीं सुंदरी देवी अंतर कालेजिएट पीजी क्रिकेट टूर्नामेंट
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। श्री जयनारायण मिश्रा पीजी कॉलेज (केकेसी) और शिया पीजी कॉलेज ने 49वीं सुंदरी देवी अंतर कालेजिएट पीजी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए नाकआउट मैचों में जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
जयनारायण मिश्रा पीजी कॉलेज के तत्वावधान में कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट का पहला मैच आज श्री जयनारायण मिश्रा पीजी कॉलेज (केकेसी) और इस्लामिया पीजी कॉलेज के मध्य खेला गया। इस क्वार्टर फाइनल में केकेसी ने रोहित बहादुर (तीन विकेट, 24 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से इस्लामिया कॉलेज को छह विकेट से मात दी।
इस्लामिया कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 101 रन बनाए। टीम की ओर से आमिर सिद्दीकी (26) और फैसल अहमद (23) के बाद मो.सैफ ने 11 रन का योगदान किया। केकेसी कॉलेज से उत्कर्ष सेठ और रोहित बहादुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
आर्य श्रीवास्तव को दो विकेट मिले। जवाब में जयनारायण मिश्रा पीजी कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की। टीम की ओर से संकेत ने 45 गेंदों पर 2 चौके व दो छक्के से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रोहित बहादुर ने 24 और विवेक पटेल ने 15 रन बनाए। इस्लामिया कॉलेज से आमिर सिद्दीकी को दो विकेट मिले।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने मैन ऑफ द मैच साद खान की आतिशी पारी से नेशनल पीजी कॉलेज को नेशनल पीजी कॉलेज को 58 रन से मात दी। शिया पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हए साद खान (86 रन, 42 गेंद, 5 चौके, आठ छक्के) के अर्धशतक के बाद हसन अख्तर ने 30 गेंदों पर 4 चौके व छह छक्के से 44 रन की पारी खेली।
नेशनल पीजी कालेज से यश सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में नेशनल पीजी कॉलेज 15 ओवर में 9 विकेट पर 100 रन ही बना सका। टीम से सागर नेगी (27) और सुमोक्ष द्विवेदी (18) ही टिक कर खेल सके। शिया पीजी कॉलेज से हसन अख्तर को दो विकेट मिले।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि कमल कांत कनौजिया (पूर्व रणजी क्रिकेटर, चयनकर्ता यूपी रणजी टीम) और विशिष्ट अतिथि डा.मीता साह (प्रधानाचार्य श्री जयनारायण मिश्रा पीजी कॉलेज) ने किया। इस अवसर पर टूनार्मेंट संयोजक डा.डीएम त्रिपाठी और आयोजन सचिव डा.शरद चौरसिया भी मौजूद थे