जुबिली स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। कप्तान लोकेश राहुल की नाबाद 91 रन की पारी और लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार (19 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के सहारे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में 34 रन से शिकस्त देकर दो अंक हासिल कर लिया।
पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन का ठीक स्कोर स्कोर बनाया जबकि बेंगलुरु की टीम आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी और इस तरह से टारगेट से 34 रन दूर रह गई।
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रभसिमरण सिंह सात रन बनाकर चलते बने। उस समय टीम का स्कोर केवल 19 रन था।
लेकिन इसके बाद राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को परेशानी में डाल दिया। गेल ने मात्र 24 गेंदों पर 46 रन में छह चौके और दो छक्के जड़े।
निकोलस पूरन खाता खोले बिना, दीपक हुड्डा पांच रन और शाहरुख़ खान खाता खोले बिना आउट हुए। हरप्रीत बरार ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये।
राहुल 57 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 रन की तूफानी पारी खेली। बेंगलुरु की तरफ से काइल जेमिसन ने 32 रन देकर दो विकेट लिए जबकि डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला ।
इसके बाद बेंगलुरु ने 10 ओवर में 62 रन बनाकर मैच में बना रहा लेकिन इसके बाद हरप्रीत बरार ने 11वें ओवर मैच पलट दिया। विराट कोहली को नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर दिया।
इसके बाद बरार ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर बोल्ड कर दिया। बरार ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर एबी डिविलियर्स (3) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर बेंगलुरु की उम्मीदे दम तोड़ गई।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings XI)
- केएल राहुल
- क्रिस गेल
- दीपक हुड्डा
- निकोलस पूरन
- प्रभसिमरन सिंह
- शाहरुख खान
- क्रिस जॉर्डन
- रिले मेरेडिथ
- रवि विश्नोई
- मोहम्मद शमी
- हरप्रीत बराड़
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन (Royal Challengers Bangalore XI)
- विराट कोहली
- देवदत्त पडिक्कल
- रजत पाटिदार
- ग्लेन मैक्सवेल
- एबी डिविलियर्स
- शाहबाज अहमद
- डैनियल सैम्स
- काइल जेमिसन
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद सिराज
- युजवेंद्र चहल