Sunday - 27 October 2024 - 12:10 AM

WORLD CUP SPECIAL : क्यों है बुमराह खास

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करने जा रहा है। लगातार दो हार से बेहाल दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ घायल शेर की तरह वार करना चाहता है। विराट कोहली की टीम इस बात से वाकिफ है कि विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका भारत को चौंका सकता है।

इस वजह से भारतीय खिलाडिय़ों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है। इंग्लैंड की पिचे अभी तक तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है। ऐसे में टीम इंडिया की तिकड़ी दक्षिण अफ्रीको निपटा सकती है।  जहां तक गेंदबाजी की बात है तो भारत के पास नम्बर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर सकता है।

विश्व क्रिकेट में हाल के दिनों में किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह जसप्रीत बुमराह। तेज गेंदबाजी मामले में उनकी गेंद और उनका एक्शन दोनों कमाल का है। उनकी सटीक यॉर्कर किसी भी बड़े बल्लेबाजों को ढेर कर सकती है। इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। अपने दमदार प्रदर्शन के सहारे बुमराह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में उभरे हैं।

उन्होंने 22.15 के औसत से वनडे क्रिकेट में 85 विकेट लिए हैं। विराट की टीम में बुमराह के पास अच्छा गेंदबाज मौजूद है जो डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी कर सकता हैं। 25 साल के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने बेहद कम समय टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में शुमार किया जाने लगा है। आलम तो यह उनका एक्शन ऐसा है कि बल्लेबाजों को समझना टेढ़ी खीर होता है। उनके अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन की वजह से अब बल्लेबाजों को उनसे डर लगने लगा है।

 

23 जनवरी 2016 को वनडे क्रिकेट के सहारे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा जैसे खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। इस विश्व कप में भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है तो बुमराह को चलना होगा। उनकी गेंदबाजी से तय होगा कि भारत कितना मजबूत है। कुल मिलाकर भारत के पास बुमराह जैसा गेंदबाज होना ही सबसे बड़ी बात है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com