जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को ऐलान हो चुका है। सात चरणों में चुनाव होंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।
दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का दूसरा फेज भारत से बाहर होने की बात सामने आ रही है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के चलते अगले चरण के मुकाबले भारत के बजाय दूसरे देश में कराने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले चरण को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है।
अगर आईपीएल बाहर आयोजित किया जाता है तो लखनऊ में आईपीएल के सिर्फ दो ही मैच का आयोजन किया जा सकता है। इस वजह से यहां के क्रिकेट फैंस काफी मायूस है और शहर में आईपीएल के आयोजन होने से लखनऊ के क्रिकेट फैंस काफी खुश है लेकिन अब सिर्फ दो मैच के आयोजन की खबर से क्रिकेट फैंस काफी निराश है क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो हर मैच के हिसाब से टिकट खरीदने की योजना बना रहे थे। इतना ही पूरे सीजन में उनके स्टार खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरेंगे तब उनका मैच स्टेडियम में जाकर देखने की तैयारी में थे।
पिछले बार आईपीएक का क्रेज लखनऊ शहर में खूब देखने को मिला था। लोग धोनी और विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए महंगे टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे थे लेकिन इस बार सिर्फ दो मैच होने पर काफी निराश है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीसीसीआई के पास कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आ रहा है और आईपीएल को बाहर करने के लिए बीसीसीआई बातचीत कर रहा है।
चुनाव घोषित हो चुके हैं और बीसीसीआई आईपीएल का अगला चरण देश के बाहर कराने को लेकर कोई अंतिम फैसला बहुत जल्द कर सकता है। बीसीसीआई के सूत्र बता रहे हैं कि बोर्ड के कुछ बड़े अधिकारी दुबई में भी मौजूद है और दूसरे चरण को शिफ्ट करने के लिए वहां के बोर्ड से बातचीत भी शुरू कर दी है।
ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल का दूसरा चरण दुबई में कराने की संभावनाओं को देख रहे हैं। जानकारी यहां तक मिल रही है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खिलाडय़िों से उनके पासपोर्ट जमा करने के लिए भी कह दिया है।
इससे पहले 2014 में भी आईपीएल का पहला चरण लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूएई में आयोजित कराया जा चुका है। हालांकि, 2019 में लोकसभा चुनाव होने के बावजूद आईपीएल का पूरा सीजन भारत में ही हुआ था।
इस बार लखनऊ में सिर्फ दो ही मैच होंगे. जिसमें पहला मैच 30 मार्च को जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में होगा… दूसरा मैच सात अप्रैल को होगा जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा…
लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे
- पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
- तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
- चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
- 5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
- छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
- 7वां चरण- 1 जून. सीट- 57