लखनऊ। राम प्रकाश (52) रन की शानदार पारी के बदलात मध्यांचल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ द्वारा आयोजित 47 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/ डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दक्षिणांचल को 55 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ द्वारा आयोजित 47 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/ डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को मध्यांचल (Lucknow HQ) एवं दक्षिणांचल के बीच खेले गए सेमी फाइनल मैच में मध्यांचल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मध्यांचल की तरफ से कप्तान हिमांशु वार्ष्णेय ने 32, राम प्रकाश ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, रविकांत पांडेय ने आक्रामक 19 रनों की पारी खेली साथ ही सौरभ सक्सेना ने भी 20 महत्वपूर्ण रन टीम के लिए जोड़े।
दक्षिणांचल की तरफ से राहुल को 2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिणांचल की टीम 16,3 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना पाई। दक्षिणांचल की तरफ से सर्वाधिक 45 रन हिमांशु यादव ने बनाए, अंकित ने 24 रन बनाए।
मध्यांचल की तरफ से विपिन प्रकाश ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, उप कप्तान प्रदीप वर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए 3 विकेट हासिल किए, विकास सिंह को भी 2 विकेट मिले। मध्यांचल ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया। मध्यांचल एवं हरदुआगंज के बीच फाइनल मैच कल विक्टोरिया पार्क मेरठ के ग्राउंड पर खेला जाएगा।