Wednesday - 13 November 2024 - 10:53 PM

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने जीता देवी पाटन चैलेंज अंडर-19 का ख़िताब

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने बहराईच देवी पाटन चैलेंज अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में डी.एस.ए. मुरादाबाद को बेहत रोमांचक खिताबी मुकाबले में 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

डी.एस.ए. मुरादाबाद ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 183 रन बनाए, जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने 34.1 ओवर में सात विकेट खोकर 187 रन बनाकर मैच के साथ-साथ ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया।


डी.एस.ए. मुरादाबाद की ओर से बल्लेबाजी में मो. उस्मान (51 ) और आकाश चौधरी (44 ) ने दम दिखाया। इनके अलावा मणि चौधरी में 19, केशव कोहली ने 16 और अमन नवाब ने 17 रन का योगदान दिया। वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में पवन सिंह ने तीन, अजीत वर्मा और मुबश्शिर ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज विनायक निगम (15) और रितुराज (47) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़ डाले।

इन दोनों के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज कप्तान अजित वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उनके अलावा तौसीफ खान ने 22, साकेत 25 और हर्षित ने 14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की राह दिखा दी।

इस तरह से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 34.1 ओवर में सात विकेट पर 187 रन बनाकर मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। शहनवाज अली ने चार सफलता हासिल की। शानदार बल्लेबाजी के लिए अजीत वर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com