जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की ओर से अम्पायरिंग के लिए दो दिन की सेमिनार का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम 17, 18, 19 और 20 अगस्त को बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी गोमती नगर लखनऊ में आयोजित हुआ।
इस सेमिनार में 45 परीक्षार्थियों में से तीन महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसके साथ अम्पायरों की एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी इस के बाद 20 अगस्त को वायवा हुआ था। इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने शनिवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।
पास होने वाले अम्पायरों की लिस्ट इस प्रकार है
- (यू-1)अमन सिंह
- (यू-6)अरविंद गौतम
- (यू-7) अशर खालिद
- (यू-9) देवेश कुलश्रेष्ठ
- (यू-15) मनीषबंसल
- (यू-16) मनोज सिंह
- (यू-18) नवीन चंद्रा
- (यू-19) निवेदिता त्रिपाठी 8 5-12 सूरज कुमार रावत
- (यू-23) ऋषभ मजूमदार
- ( यू-24) रोहित कुमार सिंह
- (यू-25) सचिन कुमार वर्मा
- (यू-27) शाश्वत शुक्ला
- ( यू-28) शताक्षी अवस्थी
- (यू-29) शिवांश मेहरोत्रा
- (यू-31) सिद्धार्थ द्विवेदी
- (यू-35) विजय कुमार
स्कोररर्स लिस्ट(SCORERS LIST)
- (एस-1) अब्दुल हादी सिद्दीकी
- (एस-2) अभिषेक गुप्ता
- (एस-4 ) अमन सिंह
- (एस-6 अनिल कुमार अरोड़ा
- (एस-8) धर्मेन्द्र शा
- (एस-9 मोहम्मद इमरान (जूनियर)
- (एस-10 ) प्रथुल मेहता
- (एस-12 ) सूरज कुमार रावत
इसके साथ ही जो लोग परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है वो क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अगले सीजन से होने वाले मैचों में अम्पायरिंग एवं स्कोरिंग करने के योग्य होंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की माने तो आगामी सत्र में मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा सके। आनेवाले सत्र काफी व्यस्त है ऐसे में अंपायर व स्कोरर को सभी चीजों को पूरी जानकारी हो व सही निर्णय ले सके इसके लिए सभी अंपायर व स्कोरर का दक्ष करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया था।
इसके साथ ही एजुकेटर के तौर पर लखनऊ के एसपी सिंह बीसीसीआई लेवल-1 अम्पायर और इंटरनेशनल स्कोरर बीसीसीआई पैनल साथ ही इंटरनेशल स्कोरर बीसीसीआई एवं यूपीसीए पैनल के अम्पयर विकास पांडेय, चारों एजुकेटर ने पहले दो दिन में एक से 42 लॉ के बारे में जानकारी दी गई थी। इस दौरान वीडियो के माध्यम से खेल की बारीकियों को समझाया गया । इसके साथ ही स्कोरर को प्रैक्टिस मैच भी कराया गया है।