- मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
- सेमीफाइनल में मुरादाबाद को आठ विकेट से हराया
लखनऊ । मैन ऑफ द मैच सम्यक त्रिवेदी (121) के नाबाद शतक से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे मुरादाबाद को आठ विकेट से पराजित किया।
अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित ओजोन सिटी मैदान पर मुरादाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम 39.3 ओवर में 182 रन पर आल आउट हो गयी। कुशल यादव 34, अशरफ रजा 29, देव 22 रन बनाकर ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से पवन सिंह ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शाश्वत कृष्णा को दो जबकि कुशाग्र जायसवाल, अमन यादव व अमितेश कनौजिया को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर बनाते हुए जीत के साथ फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। सलामी बल्लेबाज अंश मिश्रा 11 रन ही बना सके।
हालांकि उनके जोड़ीदार सम्यक त्रिवेदी ने नाबाद 121 रन बनाए। सम्यक ने अपनी शतकीय पारी 79 गेंदों पर 17 चौके व 4 छक्के से पूरी की।
उनका साथ देते हुए देवांश सिंह ने 50 गेंदों पर 6 चौके व 1 छक्के से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। मुरादाबाद से कृष्णा यादव व मोहम्मद वसीम को एक-एक विकेट मिले।