Tuesday - 29 October 2024 - 5:00 PM

CricHeroes Awards : इस साल किसे-किसे मिला पुरस्कार

अहमदाबाद/लखनऊ। क्रिकहीरोज अवार्ड्स 2022 ने महिलाओं को पुरस्कार देकर जमीनी स्तर की महिला क्रिकेटरों को सुखियों में ला दिया। इन पुरस्कारों में भारतीय क्रिकेटर किरण नागवीरे सहित अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं।

इस वर्ष दो नई श्रेणियों राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय शामिल की गईं जिनमें क्रमशः 10 और 30 श्रेणियां थीं। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट नेटवर्क क्रिकहीरोज इन पुरस्कारों का आयोजन करता है और जमीनी स्तर के क्रिकेटरों को पहचान दिलाने के लिए मंच प्रदान करता हैं।

इन पुरस्कारों की मेजबानी प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर और कमेंटेटर जतिन सप्रू ने की। क्रिकहीरोज के संस्थापक अभिषेक देसाई ने कहा, हम जमीनी स्तर के क्रिकेटरों को उनके विकास में मदद करने और खेल में अपना करियर बनाने में मदद करने पर ध्यान देना जारी रखेंगे।

राष्ट्रीय स्तर की महिला क्रिकेटरों की श्रेणी में जयपुर की तनिका शर्मा सुर्खियों में छा गईं क्योंकि उन्हें ‘बैटर ऑफ द ईयर‘ और ‘बॉलर ऑफ द ईयर‘ दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

किरण नवगीरे को 38 पारियों में 69 छक्के मारने के लिए ‘हार्ड हिटर ऑफ द ईयर‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुरुग्राम के साची ग्रोवर की 223 रन की पारी को इनिंग ऑफ द ईयर चुना गया।

कुरुक्षेत्र की अक्षरा सैनी को ‘फील्डर ऑफ द ईयर‘ और नई दिल्ली की निशिका सिंह को ‘विकेटकीपर ऑफ द ईयर‘ का पुरस्कार मिला। श्री

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अजमान के किरण मोहन को लेदर बॉल श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज‘ घोषित किया गया, जबकि यूएई में ही रास अल खैमाह के जेरिन जेवियर ने टेनिस बॉल श्रेणी में समान पुरस्कार जीता।

रास अल खैमाह के हैदराली और कराची के मुहम्मद आकिफ को क्रमशः टेनिस और लेदर बॉल श्रेणियों में ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज‘ का पुरस्कार मिला।

दुबई के रेमेश रसीन और मजहर हुसैन को क्रमशः टेनिस और लेदर बॉल श्रेणी में ‘ऑल राउंडर ऑफ द ईयर‘ का पुरस्कार मिला। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरुष वर्ग में 46 पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें अंपायर ऑफ द ईयर, स्कोरर ऑफ द ईयर, लाइव स्ट्रीमर ऑफ द ईयर, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर ऑफ द ईयर आदि शामिल थे।

बेंगलुरु के प्रवीण चन्नप्पा और नोएडा के राहुल चौधरी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेदर और टेनिस बॉल श्रेणियों में ‘बैटर ऑफ द ईयर‘ जबकि धवल दर्जी और धीरज वाधवा को विभिन्न बॉल श्रेणियों में ‘बॉलर ऑफ द ईयर‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com