लखनऊ। इनरव्हील क्लब सीरीज के फाइनल मैच में क्रीक बेरी क्रिकेट अकादमी और नदीम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। नदीम अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर नदीम क्रिकेट एकेडमी ने 129 रनों का लक्ष्य दिया।
क्रिक बेरी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सलमान अहमद ने 3 विकेट, अदील ने दो विकेट एवं रितिक ने दो विकेट हासिल किया।
29 रनों का पीछा करते हुए क्रीक बेरी क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट खोकर 29.5 ओवरों में पूरा किया क्रिक बेरी अकादमी की ओर से अदील 48रन रितिक ने 11रन ओंकार सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया। नदीम क्रिकेट एकेडमी की ओर से उबेद खान ने पांच एवं सनी सिंह ने तीन विकेट हासिल किया।
इस प्रतियोगिता मे नदीम क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी सुंदरम त्रिपाठी को मैन ऑफ द सीरीज, उबेद खान को बेस्ट बॉलर से सम्मानित किया गया क्रिक बेरी क्रिकेट अकादमी की तरफ से अदील को मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन सलमान अहमद, बेस्ट विकेटकीपर ओंकार सिंह एवं इमर्जिंग प्लेयर का खिताब अश्विक सिंह यादव को मिला।
ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की तरफ से सहायक अध्यापिका शबाना आजमी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
जिसमें क्रीक बेरी क्रिकेट अकादमी चैंपियन हुई मैच के समापन समारोह की मुख्य अतिथिनुसरत राशिद चेयरमैन इनरव्हील क्लब ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया।
समापन समारोह की अतिथि मोनिका बंसल, रीता सिंह, डॉक्टर वर्षा कुमार, अनुराधा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, स्मृता अग्रवाल, सहायक अध्यापिका शबाना आजमी, एवं शिक्षा मित्र मालती मिश्रा,मौजूद रही ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सचिव उमर कमाल ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।