जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / मेरठ. दिल्ली बॉर्डर पर पिछले एक साल से आन्दोलन कर रहे किसान अब पूरी तरह से बॉर्डर को खाली कर अपने घरों को लौट गए हैं. केन्द्र सरकार द्वारा कृषि क़ानून वापस ले लेने और किसानों की बाकी मांगें भी मान लेने के बाद किसानों की वापसी शुरू हो गई थी. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सबसे आखीर में 15 दिसम्बर को घर लौटने का एलान किया था.
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक़ राकेश टिकैत बुद्धवार को दिल्ली बॉर्डर छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हुए. वह रोड शो करते हुए वेस्टर्न यूपी टोल प्लाज़ा पर पहुंचे. यहाँ मौजूद किसानों से उन्होंने कहा कि सरकार से समझौते के बाद आन्दोलन स्थगित हो गया है. उन्होंने टोल प्लाज़ा पर धरना दे रहे किसानों से कहा कि वह शाम तक टोल प्लाज़ा को खाली कर दें और अपने घर जाएं. संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी तब किसान आपस में मुलाक़ात करेंगे.
टोल प्लाज़ा पर मौजूद पत्रकारों ने राकेश टिकैत से पूछा कि मिशन 2022 के लिए क्या रणनीति होगी तो उन्होंने कहा कि आचार संहिता लग जाने दो तब बताऊंगा. टिकैत से जब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ तस्वीरों वाले पोस्टर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी ने लगा दिया होगा, बताओ इसमें हम क्या करें? हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था.
दरअसल राकेश टिकैत को 15 दिसम्बर को दिल्ली बॉर्डर से आन्दोलन का समापन करते हुए मेरठ पहुंचना था. किसान तीन-चार दिन से तैयारियां कर ही रहे थे. 14 दिसम्बर को यह इलाका टिकैत के स्वागत वाले पोस्टरों और बैनरों से पट गया. इन पर राकेश टिकैत के साथ-साथ जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की तस्वीरें लगाईं गई थीं. हालांकि टिकैत के पहुँचने से पहले इन पोस्टरों और बैनरों को हटा लिया गया. वेस्टर्न यूपी टोल प्लाज़ा के ठीक सामने भी ऐसे पोस्टर लगे हुए थे.
साल भर बाद घर लौट रहे राकेश टिकैत पर क्रेन के ज़रिये पुष्प वर्षा की गई. राकेश टिकैत अपने स्वागत से भावुक दिखे. टोल प्लाज़ा पर धरना दे रहे किसानों से उन्होंने कहा कि शाम तक एक-एक किसान अपने घर के लिए रवाना हो जाए. आन्दोलन खत्म हो चुका है. सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं. अब घर जाकर आराम करो.
यह भी पढ़ें : हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भीषण आग
यह भी पढ़ें : यह अरबपति विधायक हर महीने 600 लोगों को कराएगा रामलला का दर्शन
यह भी पढ़ें : 28 दिसम्बर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : आर्यन खान को अब हर शुक्रवार नहीं जाना पड़ेगा एनसीबी दफ्तर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो