जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी बहन और जानी-मानी सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सभी रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया था। हालांकि बाद में सोनू ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर हलचल मच चुकी थी।
इसी के साथ एक नया शब्द भी वायरल हो गया है — “सिबलिंग डिवोर्स”।
लोग लगातार इस शब्द का मतलब जानने की कोशिश कर रहे हैं। तो चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह ‘सिबलिंग डिवोर्स’ है क्या।
क्या होता है सिबलिंग डिवोर्स?
आमतौर पर डिवोर्स यानी तलाक पति-पत्नी के रिश्ते में होता है। लेकिन जब भाई-बहन के रिश्ते में इतनी दरार आ जाए कि वे एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से कट जाएं और सभी रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दें, तो इसे सिबलिंग डिवोर्स कहा जाता है।
यह एक ऐसी स्थिति होती है, जहां भाई-बहन अपने रिश्ते को पूरी तरह खत्म कर देते हैं और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लेते हैं।
ये भी पढ़ें-सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या कहा
सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
नेहा और सोनू कक्कड़ के बीच की इस खटास पर सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं।
शिव ठाकरे, जो बिग बॉस फेम हैं, ने कहा:
“बाकी डाइवोर्स तो सुने थे, लेकिन ये सिबलिंग डिवोर्स क्या होता है? मेरी मम्मी को लेकर जाओ, दोनों को थप्पड़ मारकर कहेंगी- तू उस कोने में बैठ, तू उस कोने में बैठ. सिबलिंग डिवोर्स बहुत बड़ा शब्द है। घर की बातें घर तक ही अच्छी लगती हैं।”
टीना आहूजा (गोविंदा की बेटी) ने भी अपनी राय रखी:
“मैं बहुत ब्लेस्ड महसूस करती हूं कि मेरा एक भाई है। भाई-बहन के रिश्ते में तो कट्टी-बट्टी चलती रहती है, पर घर की बातें घर तक ही रहनी चाहिए।”
गौतमी कपूर, राम कपूर की पत्नी, ने इस मामले में चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा:
“यह उनका पारिवारिक मामला है। मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया या हममें से किसी को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार है।”