जुबिली न्यूज डेस्क
केरल के तिरुवल्ला में गुरुवार को सीपीआई (M) के स्थानीय सचिव संदीप कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पार्टी के राज्य सचिव के हवाले से बताया है कि ये घटना रात आठ बजे की है।
संदीप कुमार पथानामथिट्टा जिले में परिनगारा गांव के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार सीपीएम नेता संदीप कुमार के शरीर पर चाकू के 11 घाव थे और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि संदीप ने इस मामले में अभियुक्त (कथित तौर पर नशे में) और एक दुकानदार के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश की थी। इसके बाद उनकी बाइक का पीछा किया गया और उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें : IND-NZ को झटका : मुंबई टेस्ट से बाहर हुए ईशांत-रहाणे, जडेजा व केन विलियमसन
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : ओडिशा : एक साल में तीसरा तूफान, ‘जवाद’ के डर से किसान…
इस घटना की सीपीआई (एम) ने कठोर निंदा की है और हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार ठहराया है।
पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “आरएसएस ने हमारे एक और कॉमरेड की हत्या कर दी। पीबी संदीप, सीपीआई(एम) के स्थानीय सचिव की तिरुवल्ला के परिनगारा में हत्या कर दी गई।”
CPI(M) strongly condemns #RSSterror
RSS has murdered one more of our comrades. PB Sandeep, CPI(M) Local Committee secretary was murdered by RSS criminals today at Peringara in Thiruvalla (Pathanamthitta District). pic.twitter.com/TaxaQ8M7Mb
— CPI (M) (@cpimspeak) December 2, 2021
RSS कार्यकर्ता की हत्या
इससे पहले नवंबर में केरल के पलक्कड़ में एक RSS कार्यकर्ता ए संजीत की हत्या कर दी गई थी। 27 साल के ए संजीत की उनकी पत्नी के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय संजीत अपनी पत्नी को दफ्तर छोडऩे जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘मथुरा की तैयारी है’ बयान पर क्या बोलीं मायावती?
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा-क्या रूस के पहले के दौरे में राष्ट्रगान भूल गए थे मोदी?
भाजपा ने इस हत्या को सुनियोजित बताया और इस तरह की घटना के लिए पुलिस और राज्य सरकार की विफलता को जिम्मेदार ठहराया।
पुलिस ने इस हत्या के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं की भूमिका होने की आशंका जताई है।